शाहरुख ने कहा कि अगर मैं डायरेक्टर बनने का निर्णय करूंगा तो मुझे कम से कम दो साल तक एक कमरे में बंद रहना पड़ेगा. बेटे के साथ बैठकर स्टोरी पर काम करना तो मुमकिन नहीं है. मैं उसे बढ़ते हुए देखना चाहता और इस पल को इंजॉय करना चाहता हूं. इसलिए मैं फिलहाल डायरेक्शन के बारे में सोच भी नहीं सकता. शाहरुख ने अभी तक निर्देशक न बनने की एक वजह और बताई.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ़ स्टोरी कैसी होगी, किसकी कल्पना कर सकता हूं, लेकिन उसे चरित्र में उतारना मुझे आसान नहीं लगता. यह काम बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के लिए प्लॉट को समझऩा बहुत ज़रूरी है, इसलिए हाल-फिलहाल में फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है. आपको याद दिला दें कि शाहरुख अंतिम बार फिल्म ज़ीरो के नज़र आए थे. इस फिल्म ने उम्मीद के अनुसार बिजनेस नहीं किया था.
ये भी पढ़ेंः टीवी एक्टर्स शीना बजाज और रोहित पुरोहित की शादी, देखिए हल्दी और मेहंदी के पिक्स (Sheena Bajaj And Rohit Purohit Look Picture-Perfect In Pre-Wedding Ceremonies)
Link Copied
