Close

‘देवा’ के शूट पर लौटे शाहिद कपूर, फिल्म के सेट से एक्टर ने शेयर की मोनोक्रोम फोटो (Shahid Kapoor resumes ‘Deva’ Shoot, Shares Pic From Sets)

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के सेट पर लौट आए हैं और दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर ही है. कबीर सिंह एक्टर ने सेट से अपनी तस्वीर शेयर कर इस बात की अपडेट अपने फैंस को दी.

बॉलीवुड के शानदार ऐक्टर्स में से एक शाहिद कपूर ने फिल्म देवा के सेट से अपनी एडोरेबल फोटो शेयर कर अपने फैंस को सूचित किया है कि वे सेट पर लौट आए हैं.

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा साइंस फिक्शन है. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े हैं. इस फिल्म में उनके साथ पावेल गुलाटी भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म में शाहिद और पावेल दोनो ही हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स में एक साथ दिखाई देंगे.

हाल ही में शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में शाहिद की बैक नजर आ रही है. वे बालकनी में खड़े स्मोक करते हुए हुए धुएं के छल्ले उड़ा रहे हैं.

अपनी मस्कुलर फिजिक को फ्लांट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- देवा के सेट पर वापसी. एक्टर की इस तस्वीर पर उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. किसी फायर वाला इमोजी सेंड किया है तो कोई उनके मसल्स का फैन हो रहा है.

Share this article