जवां दिलों की धड़कन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बेबी मिशा को एक नज़र देखने की हर किसी की ख़्वाहिश आखिरकार पूरी हो गई. जी हाँ शाहिद ने अपनी लाडली की एक बेहद ही ख़ूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां मीरा राजपूत के सीने से लगी दिखाई दे रही हैं.
मिशा के जन्म से शाहिद के फैंस उनकी लाडली बिटिया की एक झलक के लिए तरस रहे थे. जब भी शाहिद (Shahid) से इस बारे में पूछा जाता, उनका जवाब होता 'सही समय पर' और देखिये वो सही समय आ ही गया. मिशा का जन्म २६ अगस्त २०१६ को हुआ था.
सोशल मीडिया पर फोटो के आते ही उनके फैंस ने दिल खोलकर मिशा की तारीफ़ की. किसी ने उसे क्यूट कहा तो किसी ने शाहिद की कार्बन कॉपी... आप क्या कहेंगे शाहिद की इस लाडली को देखकर?
https://www.instagram.com/p/BQPoGo-j4bg/?taken-by=shahidkapoor&hl=en- अनीता सिंह
Link Copied