Link Copied
शाहिद कपूर का रॉयल अंदाज़, ‘पद्मावती’ के महारावल रतन सिंह से मिलिए! (Shahid Kapoor’s ‘Padmavati’ Look Out)
पद्मावती फिल्म से दीपिका पादुकोण के बाद अब शाहिद कपूर का लुक रिलीज़ आया है. बेहद ही इन्टेंस लुक है शाहिद का. फिल्म में शाहिद चित्तौड़ के राजा महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं. शाहिद महारानी पद्मावति के पति के किरदार में होंगे.
सोशल मीडिया पर इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा,'' राजा रावल रतन सिंह- साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक.''
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: ‘भूमि’ में संजय का ज़बरदस्त कमबैक, ‘न्यूटन’ पहुंची ऑस्कर में, ‘हसीना पारकर’ है बोरिंग फिल्म
शाहिद का ये रॉयल लुक वाक़ी शानदार है. शाहिद की ये पहली पीरियड फिल्म होगी. योद्धा के रोल में शाहिद को देखना दिलचस्प होगा. पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी.