शाहिद कपूर का जन्मदिन यूं तो 25 फरवरी को है, लेकिन शाहिद ने लगभग एक हफ़्ते पहले ही अपना जन्मदिन मना लिया. शाहिद के इस प्री-बर्थडे बैश में पहुंचे बॉलीवुड के कई स्टार्स. शाहिद की इस बर्थडे पार्टी की होस्ट थीं उनकी वाइफ मीरा राजपूत. मीरा ने शाहिद की फिटनेस को ध्यान में रखकर ही पार्टी का मेन्यू डिसाइड किया था. एल्कोहल-फ्री इस पार्टी में लो कैलोरी वाले फूड्स को शामिल किया गया था.
शाहिद की बर्थडे पार्टी पहले मनाने के पीछे वजह बताई जा रही है उनकी फिल्म पद्मावती जिसकी शूटिंग में शाहिद काफ़ी बिजी हैं और बर्थडे वाले दिन भी वो शूट करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BQt9RkFgxK3/?taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BQtJDBtgG3m/?taken-by=shahidkapoor
इस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट एक ही कार में आए, तो वहीं वरुण धवन अपनी लेडी लव का नताशा दलाल का हाथ थामें पार्टी में पहुंचे.
इसके अलावा कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने शाहिद की बर्थ पार्टी अटेंड की. देखे पिक्चर्स.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
