Close

शाहिद कपूर के बेटे जैन हुए 5 साल के, मॉम मीरा राजपूत ने शेयर की एडोरेबल फोटो (Shahid Kapoor’s Son Zain Turns 5, Mira Rajput Shares His Adorable Picture)

अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों की धड़कन बन चुके शाहिद कपूर के लाडले बेटे जैन 5 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने जैन की एडोरेबल और अनसीन फोटो शेयर की है. 

एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे और दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर- नीलिमा अज़ीम के पोते जैन आज 5 साल के हो गए हैं. बेटे के जन्मदिन की ख़ुशी में मॉम मीरा राजपूत ने नन्हे जैन की एडोरेबल स्वीट नोट भी शेयर किया है.

शेयर की गई मोनोक्रोम फोटो में जैन साइड पोज़ नज़र आ रहा है. इस कैंडिन फोटो में जैन बहुत अच्छे मूड में लग रहे हैं.

कैंडिड फोटो को पोस्ट करते हुए मीरा ने अपने स्वीट नोट में लिखा है- शुगर, पिज्जा स्लाइस और सभी चीजें अच्छी हैं! कौन जानता था कि मैं ख़ुशी से इस छोटी उंगली से लिपट जाऊँगा! तेज़ दिमाग और पागल दिल, जीवन भर आगे बढ़ते रहो मेरे बेटे, हमेशा शाइन करो. ये म्यूजिक हमेशा तेज़ रहे! 5वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे ज़ैनू.

इस कैंडिड फोटो पर मीरा के कई सेलेब्स फ्रेंड्स और फॉलोवर्स ने लाइक्स और कमेंट किये हैं. वंदना सजवानी जो कि शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खटटर के पिता राजेश खटटर की पत्नी हैं.

उन्होंने ने भी नन्हे जैन को बर्थडे विश किया है.उन्होंने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो ज़ैन भगवान आशीर्वाद दें. इस तसवीर में एक्ट्रेस के फैन शाहिद  से उनके बेटे की तुलना कर रहे हैं.

कोई कह यहा है जैसा बाप क्यूट है वैसे ही बेटा भी है. कोई जैन को लिटिल शाहिद कह रहा है, तो किसी ने लिटिल मिस्टर हैंडसम लिखा है.

Share this article