Link Copied
शाहरुख हैं ना! सुष्मिता को एयरपोर्ट और फ्लाइट में दी शाहरुख ने कंपनी (Shahrukh khan clicks pictures with sushmita sen and her daughters)
सफर तब और भी सुहाना बन जाता है, जब सफर में साथ मिल जाए शाहरुख खान का. सुष्मिता के सफर को कुछ ऐसे ही सुहाना बनाया शाहरुख ने. शाहरुख सुष्मिता से मिले एयरपोर्ट पर. दोनों साथ मुंबई से लौट रहे थे. सुष्मिता तो अपने दोस्त शाहरुख से मिलकर ख़ुश थीं ही, उनकी दोनों बेटियां रेनी और अलिशा भी बेहद ख़ुश थीं. सुष्मिता की छोटी बेटी अलिशा शाहरुख से पहली बार मिल रही थी. मुंबई लौटते वक़्त शाहरुख ने न सिर्फ़ इनके साथ पिक्चर्स खिंचवाई, बल्कि फ्लाइट में सुष्मिता का सामान भी उठाया. सुष्मिता ने इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया. आप भी देखें ये तस्वीरें.
https://www.instagram.com/p/BMe7nCLD8sr/?taken-by=sushmitasen47
https://www.instagram.com/p/BMe5TENDJTQ/?taken-by=sushmitasen47
https://www.instagram.com/p/BMeydrOj9CO/?taken-by=sushmitasen47