शाहरुख खान बनाना चाहते हैं ‘महाभारत’, लेकिन बजट की है प्रॉब्लम (Shahrukh Khan Opened About His Dream Project ‘Mahabharat’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शाहरुख खान का सपना है कि वो महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारें. ये सपना आज का नहीं, बल्कि बहुत ही पुराना है. शाहरुख ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की बात करते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में हो रही देरी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा की महाभारत जैसी फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए बजट अच्छा होना चाहिए. शाहरुख ने बताया कि फिलहाल वो अकेले इस फिल्म को नही बना सकते हैं, क्योंकि उनके पास उतना फंड नहीं है. उनका मानना है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इंटरनेशनल प्रोड्यूसर्स का साथ होना ज़रूरी है. शाहरुख के मुताबिक़ भारतीय प्रोड्यूसर्स और फिल्मों का मार्केट लिमिटेड है.
वैसे अकेले शाहरुख ही नहीं हैं, बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी महाभारत को पर्दे पर उतारने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं. अब देखते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे पहले महाभारत जैसे महाकाव्य को बड़े पर्दे पर ले आता है.