बॉलवुड एक्टर संजय कपूर आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर उन्हें उनकी लाड़ली बेटी शनाया कपूर, पत्नी महीप कपूर, सोनम कपूर और मलाइका अरोडा सहित एक्टर के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पे अपने पापा संजय कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
17 अक्टूबर यानी आज के दिन बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं.एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी शनाया कपूर और पत्नी महीप कपूर ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. मलायका अरोड़ा और सोनम कपूर ने भी एक्टर को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरों की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई हैं. इन इनसाइड तस्वीरों में पापा और बेटी की जोड़ी दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों की सीरीज़ में बाप-बेटी की जोड़ी मुस्कुराते हुए, मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.
एक तस्वीर में संजय कपूर अपने जन्मदिन का केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं। शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैड, लव यू !"
संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने आज के स्पेशल दिन पर अपने हसबैंड को बर्थडे विश करते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया है. महीप ने इंटरनेट पर अपनी और अपने हस्बैंड संजय की प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में महीप ने लिखा- हैप्पी बर्थडे हस्बैंड.
संजय कपूर की भतीजी सोनम ने भी अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सोनम और उनके चाचा संजय नज़र आ रहे हैं. चाचू संजय कपूर को बर्थडे विश करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो संजय चाचू!!! देखो मुझे क्या मिला!"
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्टर को बर्थडे विश किया है.