Close

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने मुझे मैच्योर इंसान बना दिया- शहनाज गिल ने किया खुलासा, बोलीं- मुझ में बहुत मैच्योरिटी आ गई है अब (Shehnaaz Gill Revealed Sidharth Shukla Demise Made Her Mature Person)

बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट (Big Boss-13 contestant) और पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से पहचानी जाने वाली शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) ने अपनी फिल्म 'इक कुड़ी' (Film Ekk Kudi) की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने अपनी लाइफ से जुड़े एक अहम बात का खुलासा किया. शहनाज ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत (Sidharth Shukla Demise) की मौत ने कैसे उन्हें बदल दिया और अब वे कितनी बदल चुकी हैं.

Shehnaaz Gill

टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली पंजाबी लड़की शहनाज गिल बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखर रही हैं. शहनाज इन दिनों अपनी फिल्म 'इक कुड़ी' को जमकर प्रमोट कर रही है. फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है. ऑडियंस को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है.

Shehnaaz Gill

फिल्म 'इक कुड़ी' की सक्सेस के बाद शहनाज गिल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट पहुंची. बातचीत के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का ज़िक्र भी आया. बातों बातों में शहनाज गिल ने खुलासा किया की सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनपर बहुत गहरा असर छोड़ा है.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla

शहनाज गिल ने बताया- सिद्धार्थ शुक्ला मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं. सिद्धांत की मौत के बाद मैं बहुत ज़्यादा मैच्योर हो गई हूं. नहीं तो मैं वही बिग बॉस 13 वाली लड़की होती, किसी दुनिया की परवा नहीं, कुछ नहीं. कभी-कभी मैं इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी रील देखती और सोचती हूं कि मैं क्या थी? मैं ऐसी थी?

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla

? जिंदगी अपने आप बदल गई और मेरे भाई ने भी मुझे बदल दिया. मैं तो चंडीगढ़ वापस जाने वाली थी, लेकिन सिद्धार्थ ने मुझे कहा कि नहीं जाना. यही रहना है अब. उसने मुंबई में मेरे सारे काम कराए. मुझे कुछ नहीं पता था. मुंबई में रहकर मैंने अपने आप को ग्रूम किया और अपना करियर को सवांरा.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla

बता दें कि शहनाज गिल के इस अहम खुलासे के बाद उनके फैंस को ये अहसास हो गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज की जिंदगी का वो हिस्सा हैं जो कभी उनसे अलग नहीं हो सकता. तभी तो शो 'बिग बॉस 13' में इस लवबर्ड को फैंस ने सिडनाज का टैग दिया था.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla

आज भी फैंस शहनाज गिल को देखकर 'सिडनाज' टैग को याद करते हैं.साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. इस घटना ने शहनाज गिल को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था.

Share this article