Close

इटली में छुट्टियां बिता रही हैं शहनाज गिल, शेयर कीं खूबसूरत वादियों की तस्वीरें, साथ में लिखा Thoughtful नोट (Shehnaaz Gill Shares Beautiful PICS From Italy Vacation, Pens Thoughtful Note)

थाईलैंड में फन टाइम बिताने के बाद शहनाज गिल अब एक और नए डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने चली हैं. जी हां नई डेस्टिनेशन की तलाश करते हुए शहनाज  इटली पहुँच गई हैं और आजकल इटली की खूबसूरत वादियों में वेकेशन का मज़ा ले रही हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस वहां से लगातार फैंस को अपडेट दे रही हैं.

सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस से उनकी ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान तक का शानदार सफर करने वाली शहनाज गिल सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इटली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है.

शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इटली वेकेशन की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन  तस्वीरों में एक्ट्रेस वाइट टॉप, रेड कलर की फूल स्लीव टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए नज़र आ रही है.

साथ में एक्टेस ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग कलर के सैंडल पहने हुए हैं. इटली की खूबसूरत  वादियों  में एक्ट्रेस पोज़ देते हुए नज़र आ रही है.

इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “प्रकृति की खोज करते हुए आप खुद को खोज लेते हैं.

एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा- देखूं  मैं तुझे या देखूं कुदरत के नज़ारें मुश्किलों में है ये दिल मेरा. अनेक फैंस ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस ने फायर और रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड किये हैं.  

Share this article