Close

प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने भी रिवील किया बॉलीवुड का सच , बॉलीवुड के चार लोगों को बताया गैंगस्टर, कहा- सांप से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये लोग (Shekhar Suman comes out in support of Priyanka Chopra’s ‘politics in Bollywood’ Statement, Claims- ‘Bollywood Ganged Up Against Me And My Son’)

जब से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स (Priyanka Chopra against bollywood) की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया तब से कई स्टार्स आगे बढ़ते हुए बॉलीवुड माफिया के खिलाफ अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं और अब इस कड़ी में लेटेस्ट हैं शेखर सुमन (Shekhar Suman), जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड गैंग की पोल खोलते (Shekhar Suman supports Priyanka Chopra) हुए कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शेखर सुमन ने एक ट्वीट के ज़रिये बॉलीवुड का सच बयान किया और बताया कि किस तर्ज इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें और अध्ययन को हटाने के लिए गैंग बना लिया था. उन्होंने लिखा, "मैं इंडस्ट्री में ऐसे 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन (Adhyayan Suman) को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंगअप किया. मुझे यह पक्का पता है. इन 'गैंगस्टर्स' का बहुत दबदबा है और वे सांप से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएं खड़ी कर सकते हैं लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते है.”

एक और ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा, “प्रियंका चोपड़ा का सनसनीखेज खुलासा हैरान करनेवाला नहीं है. सब जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के भीतर गिरोह कैसे काम करता है. यह सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के साथ हुआ. यह दूसरों के साथ भी होगा. इंडस्ट्री में ये होता ही है. इसे स्वीकार को लो या छोड़ दो. और प्रियंका ने इसे छोड़ने का फैसला किया. भगवान का शुक्र है कि उसने किया. अब हमारे पास हॉलीवुड में भारत को रिप्रेजेंट करने वाला एक सच्चा-ब्लू ग्लोबल आइकन है. जैसा कि कहा जाता है कि निराशा में भी आशा की किरण होती है." इसके अलावा शेखर ने आज सुबह भी एक ट्वीट किया, 'हज़ार बर्क गिरे, लाख आंधिया उठे, वो फूल खिल कर रहेंगे जो खिलने वाले हैं.' यूजर्स उनके इस ट्वीट को भी उनके पुराने ट्वीट से जोड़ कर देख रहे हैं.

शेखर सुमन के इन ट्वीट्स के बाद फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं और कमेंट करके उनका साथ दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अमाल मलिक ने भी बॉलीवुड माफिया के बारे में बात की थी और कहा था कि इंडस्ट्री में चापलूसी, गुटबाजी और पॉवर प्ले सच है.

Share this article