Close

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने वर्षगांठ पर एक-दूसरे को दिया ये मैसेज(Shilpa Shetty And Raj Kundra Gave Sweetest Anniversary Message To Each Other)

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और राज कुंद्रा इंडस्ट्री के सबसे ख़ूबसूरत कपल्स में से एक हैं. वे न सिर्फ़ एक-दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं बल्कि एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते भी हैं. वे प्रेमी होने से पहले अच्छे दोस्त हैं. कल उन्होंने अपनी शादी के अाठ वर्ष पूरे किए.  इस अवसर पर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर पिक्चर्स शेयर किए और प्यारे मैसेज  दिए. शिल्पा ने अपनी वेडिंग एल्बम के पिक्चर्स शेयर किए और लिखा, मैं तुमसे तब भी प्यार करती थी, अब भी करती हूं और हमेशा करती करूंगी. Happy Anniversary @rajkundra9, मेरे परिवार को बनानेवाले, मेरे सुपरमैन, मेरे सनशाइन, सोलमेट, बेस्टफ्रेंड, एंकर....8 साल, हमेशा के लिए 22.11.2017????#hubbylove #happyanniversary #8yrs #love #gratitude #blessed#loveuinfinity” Shilpa Shetty, Raj Kundra, Sweetest Anniversary Message Shilpa Shetty, Raj Kundra, Sweetest Anniversary Message Shilpa Shetty, Raj Kundra, Sweetest Anniversary Message Shilpa Shetty, Raj Kundra, Sweetest Anniversary Message राज कुंद्रा ने बेस्ट मेमोरीज़ का कोलाज़ पोस्ट किया और लिखा कि मेरी सबसे ख़ूबसूरत यादें तुम्हारे साथ हैं और सिर्फ़ तुम्हारी वज़ह से हैं. मेरा लाइफ़ पार्टनर बनने के लिए धन्यवाद. मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन एक परफेक्ट शादी को इंपरफेक्ट लोगों के बीच होती है, जो एक-दूसरे का साथ हमेशा देते हैं. Happy Anniversary my darling wife. #love #life #happiness #partner” फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें  [amazon_link asins='B00WR3WSP8,B014T2QIKU,B00W1KMVG8,B072DVM85C' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='81bf0095-d00d-11e7-a654-f3aa9be18bef']  

Share this article