Close

शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन राज कुंद्रा हुए 12 साल के, एक्ट्रेस ने फन विडियो शेयर कर किया बेटे को बर्थडे विश (Shilpa Shetty Drops fun VIDEO Wishing Son Viaan Raj Kundra On His 12th Birthday)

बॉलीवुड की मोस्ट फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन आज 12 साल के हो गए है. इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर एक फन विडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

इस फन विडियो में मदरहुड जर्नी के दौरान शिल्पा शेट्टी और विआन के एक साथ बिताए खूबसूरत पलों को संजोया गया है.

शेयर किए गए फन विडियो में बेटे विआन ड्रैगन कहते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है - हैपी बर्थडे टू द ड्रैगन ऑफ द हाउस (ट्राय करें कि बस घर में आग न लगे). तुम्हारा मेरी पूरी दुनिया हो, मेरे लिए अनमोल हो.

ड्रैगन को मां बनकर मैं अपने को बहुत धन्य फील करती हूं. तुम्हारी हंसी, स्ट्रेंथ और तुम्हारा प्यार हमारे जीवन को खुशियों और गर्व से भर देता है.

बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं तुम से. खुश रहो मेरी जान. शिल्पा द्वारा शेयर किया इस फन विडियो पर उनके फैंस ही नही सेलेब्स भी बर्थडे विश कर विआन को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.

फिल्म मेकर फराह खान और बिपाशा बसु सहित अनेक सेलेब्स ने हैपी बर्थडे विआन लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है.

Share this article