आख़िरकार जिसका सबको इंतज़ार था, वो पल आ ही गया. शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde) ने BB11 के विनर का खिताब जीत लिया. उन्होंने फिनाले में हिना खान को हराकर खिताब जीता. पर उनके विजेता बनने की खबरें पहले ही सामने आ गई थीं. शो में हुई लाइव वोटिंग के पहले ही शिल्पा का नाम ट्रेंड करने लगा था. हालांकि शिल्पा के भाई ने फैन्स से अफवाहों पर ध्यान न देकर वोटिंग करने की अपील की थी.

आपको बता दें कि फिनाले में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा पहुंचे थे. घर से बाहर निकलने वालों में सबसे पहले कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा थे. उन्हें सबसे कम वोट मिले थे और उन्हें घर से बाहर होना पड़ा. इसके बाद मुकाबला विकास, हिना और शिल्पा में था. फिर विकास घर से बाहर हुए और मुकाबले में रह गईं शिल्पा शिंदे और हिना खान. जैसा शुरू से ही कहा जा रहा था कि मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच होगा.

ऐसा ही हुआ भी. लेकिन फाइनल मुकाबले में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को शिकस्त दे दी और इस तरह वे बिग बॉस-11 की विजेता बन गईं.
ये भी पढ़ेंः इन बॉलीवुड हीरोइनों के पति हैं सबसे अमीर
[amazon_link asins='B07897CSJR,B0785SWVLL,B078KJVD7R,B078NP7GWT' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='18ee087f-f9b1-11e7-92da-b9482cd39590']