Close

बेटे रूहान ने पहली बार शोएब को कहा अब्बा, खुशी से झूम उठे एक्टर, बोले ये फीलिंग बयां  नहीं कर सकता, दीपिका कक्कड़ ने भी किया रिएक्ट (Shoaib Ibrahim – Dipika Kakar’s son Ruhaan says Abba for first time, Shoaib is on cloud nine, says- Can’t express this feeling)

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim - Dipika Kakar) इन दिनों बेस्ट फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं. शोएब भी फिलहाल घर पर ही हैं और बेटे रूहान (Shoaib Ibrahim - Dipika Kakar’s son Ruhaan) के साथ लाइफ के सबसे खूबसूरत पल बिता रहे हैं. बेटे रूहान में उनकी जान बसती है और उनके सोशल मीडिया पोस्ट में बेटे के लिए उनकी मोहब्बत भी साफ दिखाई देती है. और हाल ही में उनके लाडले रूहान ने कुछ ऐसा कर दिया है कि पापा शोएब के पैर मारे खुशी के जमीन पर ही नहीं पड़ रहे हैं (Shoaib is on cloud nine). उन्होंने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.

शोएब ने अपना लेटेस्ट व्लाेग (Shoeb Ibrahim's latest vlog) शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैमिली संग बिताए कुछ पलों को कैमरे में कैद करके शेयर किया है. साथ ही लाइफ के उस सबसे बेशकीमती पलों की भी झलक दिखाई है जब उनके लाडले प्रिंस ने पहली बार उन्हें अब्बा कहकर पुकारा है. 

शोएब ने जो व्लाेग शेयर किया है, उसमें पहले सभी फैमिली मेंबर रूहान के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की बात कर रहे हैं. इसके बाद सभी मॉल में शॉपिंग करने जाते हैं. दरअसल दीपिका और शोएब हाल ही में फैमिली के साथ ट्रिप पर गए थे. इस ट्रिप के दौरान उन्होंने बहुत सारे गेम्स भी खेले. गेम्स में जो भी बच्चे जीते थे, शोएब और दीपिका ने उन्हें गिफ्ट देने का वादा किया था. उसी गिफ्ट की शॉपिंग करने वो सभी को लेकर मॉल गए थे, जिसका जिक्र शोएब ने अपने व्लाेग में किया है. 

शॉपिंग के दौरान रिलैक्सेशन ब्रेक के दौरान शोएब बेटे संग कुछ टाइम स्पेंड करते नजर आए. इस दौरान रूहान शीशे में खुद को देखकर किस करता भी नजर आया. तभी शोएब के लिए एक स्पेशल मोमेंट कैप्चर हुआ.  रूहान के साथ खेलते हुए शोएब रुहान से बोल रहे थे कि अब्बा बोलो. पहले तो रुहान कुछ नहीं कहता फिर वो अचानक से अब्बा बोलता है, जिसे सुनकर शोएब खुशी से उछल पड़ते हैं., वो कहते हैं, "ये फीलिंग जो थी न वो मैं बयां नहीं कर सकता. ऐसा फील मुझे शायद लाइफ में कभी नहीं हुआ." शोएब ये खुशी दीपिका से शेयर करते हैं तो वो भी खुश हो जाती हैं.

बता दें कि शादी के पांच साल बाद  21जून 2023 को दीपिका और शोएब के घर गुड न्यूज आई थी. उनके घर बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने रूहान रखा था. एक महीने बाद रुहान एक साल का हो जाएगा और कपल अभी से अपने लाडले के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. 

Share this article