टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी अ क्वेश्चन सेशन होस्ट किया था. इस दौरान एक फैन ने उनसे सवाल पूछा कि वे विदेश के नाम पर सिर्फ दुबई जाते हैं और अन्य दूसरी जगहों पर जाना क्यों पसंद नही करते.
टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल में से एक शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को अपने फैंस को इंप्रेस करना बखूबी आता है.
हाल ही में कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी अ क्वेश्चन सेशन किया. इस सेशन के दौरान शोएब ने बताया कि वे फॉरेन ट्रिप पर जाने से डरते क्यों हैं?
शोएब और दीपिका अक्सर अपने वीलॉग्स और सोशल मीडिया पर सिर्फ दुबई का जिक्र करते हैं, और किसी दूसरी जगह का नही. इस बार भी इंस्टाग्राम पर किए गए आस्क मि अ क्वेश्चंस में एक फॉलोअर ने उनसे पूछा कि वे दुबई के अलावा बाकी जगहों पर क्यों नहीं जाते हैं.
तो शोएब ने जवाब देते हुए खुलासा किया कि फ्लाइट में ट्रैवेल करने से उन्हें दर लगता है, चाहे वो फ्लाइट लॉन्ग डिस्टेंस की हो या शॉर्ट डिस्टेंस. मैं फ्लाइट से बहुत कम ट्रैवल करता हूं, सिर्फ तभी जब जाने का कोई ऑप्शन न हो. में ट्रेन से जाना पसंद करता हूं. फ्लाइट में ट्रैवेल नहीं होता है मुझे.
मैं ऐसा ही हूं. जब भी मौका मिलता है हम दुबई चले जाते हैं. बता दें की शोएब रियलिटी शो झलक दिखला के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.