Close

मां बनने के बाद हॉस्पिटल से आई दीपिका कक्कड़ की पहली तस्वीर, वाइफ पर प्यार लुटाते आए शोएब, पैरेंटहुड जर्नी पर लिखी ये बात (Shoaib Ibrahim Shares First Pic With Dipika Kakar After Baby’s Birth, Showers Love On Wife, Says- The Parenthood Journey Begins)

टेलीविज़न के पावर कपल और सोशल मीडिया के फेवरेट कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) पैरेंट्स बन चुके हैं. दीपिका ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim blessed with a baby boy) है. हालांकि एक्ट्रेस की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है, जिसके कारण बेबी को भी NICU में रखा गया है और इस वजह से कपल थोड़े चिंतित हैं. उनके फैंस को भी बेबी की फ़िक्र हो रही है. इस बीच शोएब ने मां बनने के बाद पहली बार दीपिका की झलक फैंस (Shoeib shares First Pics of Dipika) को दिखाई है. शोएब ने उनके साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं.

मां बनने के बाद शोएब ने हॉस्पिटल से दीपिका की पहली फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शोएब दीपिका के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे हैं. तस्वीर में दीपिका हॉस्पिटल के बेड पर नज़र आ रही हैं. उनकी आंखें बंद हैं और चेहरे पर सुकून वाली मुस्कान है. वहीं शोएब दीपिका के सिरहाने बैठे इस खास पल में खोए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में पैरेंटहुड जर्नी के बारे में बात करते हुए लिखा है - "21 जून, 2023 और पैरेंटल जर्नी की शुरूआत."

बता दें कि मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ की यह पहली तस्वीर है, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि हॉस्पिटल से पहले भी दीपिका की एक तस्वीर वायरल हो चुकी है पर कपल ने बेबी होने के बाद ऑफिशियली पहली तस्वीर शेयर की है.

शोएब इब्राहिम की इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. गौहर खान, आलीशा पवार, संभावना सेठ, 'बिग बॉस 12' स्टार दीपक ठाकुर समेत कई लोगों ने दीपिका और शोएब की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं. इसके अलावा फैंस भी कमेंट कर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं. अब फैंस को उनके बेबी की एक झलक का बेसब्री से इंतज़ार है.

इससे पहले कपल ने एक व्लॉग भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बच्चे का हेल्थ अपडेट दिया था और उसके जन्म को लेकर कई बातें बताई थीं. साथ ही उन्होंने बताया था कि बच्चा किस पर गया है और उसका नाम उन्होंने क्या रखा है. उनके इस व्लॉग को भी लोगों का बेहद प्यार मिला था.

बता दें कि कपल का ये पहला बच्चा है. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) शादी के करीब 5 साल बाद मां बनी हैं. इससे पहले दीपिका का मैसकैरिज हुआ था. दीपिका अपनी पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रही हैं. दीपिका की दुनिया' यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस लगातार अपना हेल्थ अपडेट और प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी देती रही. प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पति शोएब ने भी उन्हें खूब पैंपर किया था. घरवालों ने भी दीपिका का बेहद ख्याल रखा. दीपिका कक्कड़ ने जनवरी 2023 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था उन्होंने शौहर शोएब इब्राहिम के साथ फोटोशूट शेयर करते हुए बताया था कि वह जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं.

Share this article