आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की खुशियों में जल्दी ही एक और एडिशन होने जा रहा है. उनकी फैमिली में जल्दी ही एक गुड न्यूज़ आनेवाली है. वो बुआ बननेवाली (Shraddha Kapoor Going To Be Bua) हैं. उनकी मौसी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) जल्दी ही दादी बननेवाली हैं. श्रद्धा के कजिन ब्रदर प्रियांक शर्मा (Priyaank Sharma) और भाभी शज़ा मोरानी (Shaza Morani) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. हाल ही में कपल की गोद-भराई की रस्म की (Shraddha Kapoor cousin's baby shower) गई, जिसमें श्रद्धा कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं. गोद-भराई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हाल ही में श्रद्धा के कजिन ब्रदर प्रियांक शर्मा और भाभी शज़ा मोरानी का बेबी शॉवर रखा गया, जिसमें श्रद्धा कपूर मराठी मुलगी बनकर पहुंची थीं, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.
प्रियांक शर्मा और शज़ा मोरानी प्रेमरोग एक्ट्रेस और श्रद्धा कपूर की मासी पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे-बहू और श्रद्धा के कजिन भाई भाभी हैं और जल्दी ही अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. उनकी गोद भराई में पूरी फैमिली शामिल हुई थी. इस मौके पर श्रद्धा कपूर भी अपने भाई और भाभी के साथ फोटो क्लिक कराती दिखाई दे रही हैं.
लाइम ग्रीन कलर के सूट में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ भी पहन रखी है, जो उनके ऊपर काफी अच्छी लग रही है. उनका ये लुक हर किसी को पसंद भी आ रहा है और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
इसके अलावा श्रद्धा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो गोद भराई के फंक्शन में जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.श्रद्धा का डांस उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है.
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल 'स्त्री 2' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने अपकमिंग फिल्म के लिए अपने लुक की एक झलक शेयर की थी.