ब्लॉक बस्टर फिल्म 'स्त्री 2' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Stree 2 Actress Shraddya Kapoor) का आज बर्थडे है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा कपूर के मोबाइल फोन के वॉलपेपर (Mobile Phone Wallpaper) पर बहुत क्यूट मिरर सेल्फी फोटो लगी हैं. इस क्यूट वॉलपेपर पर श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Boyfriend Rahul Mody) उन्हें पीछे से हग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. लेकिन कभी भी लव बर्ड ने पब्लिकली इस बात को स्वीकार नहीं किया. लेकिन अक्सर इवेंट में दोनों साथ साथ दिखाई देते हैं.

हाल ही में आउटिंग पर निकली श्रद्धा कपूर के मोबाइल फोन पर लगा वॉलपेपर वायरल हुआ. जिए राहुल मोदी उन्हें पीछे से हग करते हुए नज़र आ रहे हैं.

कुछ समय से सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के अफेयर का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन एक्ट्रेस के मोबाइल पर लगे इस वॉलपेपर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का अनुमान अब पूरी तरह से कंफर्म हो गया है.

बीते एक दो दिन पहले श्रद्धा को जिम के बाहर स्पॉट किए गया. एक्ट्रेस जल्दी में थीं और मीडिया को बिना पोज दिए हुए जा रही थीं. एक्ट्रेस के हाथ मोबाइल फोन था. और उनके मोबाइल फोन का वॉल पेपर कैमरे में कैद हो गया.

इस वॉल पेपर पर राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक फोटो थी. जिसमें राहुल श्रद्धा को पीछे से हग करते हुए अपनी बाहों में लिए हुए हैं और अब श्रद्धा ने इस रोमांटिक फोटो को अपने मोबाइल फोन वॉल पेपर बनाया हुआ है.

इस से पहले भी दोनों को एक साथ अहमदाबाद में हुई शादी में एक साथ एंट्री करते हुए स्पॉट किया गया था. दोनों के ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इतना ही नहीं श्रद्धा अकसर इंस्टाग्राम पर राहुल को टैग करती रहती है.
https://www.instagram.com/reel/DGtLyxITs2n/?igsh=MjJyZDUxdTN6N2x4
Video Courtesy: Viral Bhayani