छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी बॉय का वेलकम किया था. पिछले दिनों ही शोएब और दीपिका के बेटे रूहान 2 साल के हुए है. कपल ने अपने बेटे रूहान के खास पलों को कैद करने के लिए सोशल मीडिया पर उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बेटे रूहान जल्द ही स्टार बनने वाले हैं. कपल ने अपने बेटे का रुहान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है. अपर मजे की बात है रूहान के इस इंस्टा अकाउंट को उनकी अम्मी दीपिका कक्कड़ ने फॉलो किया है.

यूट्यूबर और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर इस एक्साइटिंग खबर की जानकारी अपने फैंस को दी. शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रूहान के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक शेयर किया है. शोएब ने लिखा है- ये लीजिए रिहान का इंस्टा अकाउंट. अभी कोई पोस्ट नहीं डाला. इंशाल्लाह कल डालेंगे.

हालांकि दीपिका ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में रूहान के प्रोफ़ाइल को शेयर किया है. और ये बताया है कि रूहान के अकाउंट को शेयर करने वाली फर्स्ट फॉलोवर हैं. फिलहाल रूहान के इंस्टाग्राम पर जीरो पोस्ट है लेकिन अभी से उसके उसके फॉलोवर्स की संख्या 36.9 हजार तक पहुंच गई है.

बता दें कि रूहान के जन्म से पहले दीपिका कक्कड़ का मिसकैरेज हो गया था और वे बहुत टूट चुकी थीं. दीपिका और शोएब का बेटा रूहान प्री मैच्योर बेबी था और उसे कपल को 1 महीने तक अस्पताल में रखना पड़ा था.