Link Copied
अमिताभ बच्चन की बेटी आज़मा रही हैं एक्टिंग में अपनी किस्मत, सामने आई शूटिंग की तस्वीरें (Shweta Bachchan Nanda’s acting debut with Father Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार के सभी सदस्यों का इस इंडस्ट्री से एक गहरा रिश्ता है. जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, लेकिन ख़बर है कि इस परिवार का एक और सदस्य एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने जा रहा है. जी हां, वो सदस्य कोई और नहीं अमिताभ की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा हैं.
बताया जा रहा है कि श्वेता बच्चन नंदा एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं और वो भी अपने पापा अमिताभ के साथ. हालांकि उनका यह डेब्यू किसी फिल्म से नहीं बल्कि एक ज्वेलरी एड से होने जा रहा है.
इस एड शूट की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें अमिताभ और श्वेता साथ नज़र आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह एड इस साल जुलाई महीने में ऑन एयर होगा.
इस विज्ञापन में ख़ूबसूरत ज्वेलरी के साथ आप बाप-बेटी के प्यार और विश्वास भरे अटूट रिश्ते की कहानी भी देख सकेंगे. बता दें कि असल ज़िंदगी में भी श्वेता और अमिताभ के बीच एक ख़ास बॉन्डिंग है, लेकिन पर्दे पर बाप और बेटी की यह जोड़ी अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: अमिताभ ने बेटी श्वेता के साथ शेयर की एक ख़ास तस्वीर, जिसे देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल