कॉमेडियन भारती सिंह ने एक बार फिर से कॉमेडी सीरीज "द कपिल शर्मा शो" की शूटिंग शुरू कर दी है. सोमवार को खुद भारती सिंह ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात को कंफर्म किया है कि वे अभी भी "द कपिल शर्मा शो" में बनी हुई हैं.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन भारती सिंह बाहर हो गई हैं. कारण यह बताया जा रहा था कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम ड्रग्स मामले में आने के कारण भारती सिंह को शो से निकाल दिया गया है.
लेकिन बीते सोमवार को भारती सिंह ने हैवी एम्ब्रायडरीवाले रेड सूट के साथ नेक पीस, ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनकर बिल्कुल न्यूली मैरिड ब्राइड की तरह तैयार होकर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीरों के साथ भारती सिंह ने कैप्शन दिया, "लाल रंग दो दिलों को जोड़ता है. ❤️ #kapilsharmshow every sat-sun 9.30pm’. इसी कैप्शन के साथ भारती सिंह अपनी तस्वीरों शेयर करती हैं.
कैप्शन में भारती सिंह ने द कपिल शर्मा शो के प्रसारण का टाइम भी बताया है- हर शनि-रविवार रात-9.30
भारती सिंह ने ये सभी तस्वीरें "द कपिल शर्मा शो" के सेट से ली हैं. भारती सिंह की इस लेटेस्ट पोस्ट ने उन सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जो चैनल ने उन पर लगाए थे .
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
जमानत पर रिहा होने के बाद ऐसे अफ़वाहें सुनने में आ रही थी कि भारती सिंह को चैनल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें शो से बाहर करने का फैसला चैनल का था.
पर भारती सिंह ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करके उन सारी अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है, जो उनके बारे में फैली थी.
जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तारी के बाद भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाद में 23 नवंबर को मुंबई में एक विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अदालत द्वारा 15,000 रुपये के बांड पर उन्हें जमानत दी गई थी.