Close

पापा सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत से सदमे में हैं बेटी डिज़ा, इमोशनल नोट लिखकर पापा को किया याद, लिखा- मैं सुन्न पड़ गई हूँ, बहुत याद आओगे पापा (Siddhaanth Surryavanshi’s daughter pens heartfelt note for Papa, Says- My entire being has gone numb, I miss you Appa)

सिर्फ 46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaant Vir Surryavanshi) के अचानक निधन से उनके परिवार सहित टीवी वर्ल्ड और पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि इतने फिट और हेल्दी सिद्धांत अब हमारे बीच नहीं हैं. इस बीच उनकी बेटी (Siddhant Suryavanshi's daughter Diza) ने पापा को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

सिद्धांत की बेटी डिजा (Diza) ने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है और बताया है कि सिद्धांत उनके सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड भी थे.

डिज़ा ने पापा सिद्धांत के साथ कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही लम्बा सा इमोशनल नोट (daughter Diza pens heartfelt note) भी लिखा है. डिज़ा ने पापा को याद करते हुए लिखा, "मुझे अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि आप इस दुनिया में नहीं हैं. समझ नहीं आ रहा कैसे रिएक्ट करूँ. मैं अपने बारे में बात नहीं करना चाहती, मेरा पूरा अस्तित्व ही इतना सुन्न हो गया है. मैं आपके लिए बेहद पजेसिव और प्रोटेक्टिव थी. इस पोस्ट का आखिरी वीडियो इस बात का गवाह है कि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे पापा को कोई मेरे अलावा टच भी करे, मैं अपनी ही मां को भी आपसे दूर रखने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि आप केवल थे. आप हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे. हमेशा मेरी सारी प्रॉब्लम के बारे में सुनते थे. लड़कों से जुड़े मामलों में मुझे भी सलाह देते थे. मुझसे हमेशा कहते रहते थे कि डीजू तुम पापा की शान हो."

डिज़ा ने आगे लिखा है, "आपने हमेशा मुझे एहसास करवाया कि मैं जिंदगी में सब कुछ और कुछ भी कर सकती हूं. मैंने भविष्य को लेकर आपसे कई सारे प्रॉमिस किए थे, मैं उन सबको तो पूरे नहीं कर पाऊंगी, लेकिन आपको गर्व महसूस कराने के लिए कड़ी मेहनत करना बंद नहीं करूंगी. जब भी हम बात करते थे तो आप मुझे यह बताना भी नहीं भूलते थे कि मैं छोटा या बड़ा, जो कुछ भी करती हूं, उससे आपको कितनी खुशी मिलती है. मैं जानती हूं कि मेरी सफलताओं पर आप हमेशा मुस्कुराएंगे. भले ही आप मेरे पास यहां नहीं हैं, पर मुस्कुराते हुए कह रहे होंगे- मेरी गुंडी रानी कितनी बड़ी हो गई है. पापू का दिल गर्व से भर गया है. आई लव यू मेरी गुगली."

पापा आप हमेशा कहते थे कि आप 60 साल के भी हो जाएंगे तो बेहद हॉट लगेंगे. मैं तब आपकी बातों पर हंसती थी, पर अब सोचती हूं कि काश इस विश को पूरा करने के लिए आप आज यहां होते. पापा मैं आपको मिस कर रही हूं. प्लीज आप खुश रहना और मुझे गाइड करते रहना क्योंकि मुझे आपकी हमेशा जरूरत पड़ेगी."

डिज़ा के इस पोस्ट को पढ़कर सभी बेहद इमोशनल हो रहे हैं और उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. बता दें डिज़ा सिद्धांत की पहली पत्नी ईरा चौधरी (Ira Chaudhary) की बेटी हैं, जिनसे शादी के 15 साल बाद उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने मॉडल एलीसिया राउत (Alesia Raut) से शादी की थी. एलीसिया ने भी कल सिद्धांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था.

Share this article