
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ख़ूब छाया हुआ है. उत्तर-दक्षिण के मिश्रण के साथ मनोरंजन का क्या ख़ूब तड़का दिया गया है. दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले ‘परम सुंदरी’ कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है ट्रेलर देख तो यही लग रहा है.

इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम की भूमिका में दिल्ली के पंजाबी मुंडे बने हुए हैं, तो वहीं सुंदरी बनी जाह्नवी कपूर केरल की साउथ इंडियन बाला के रूप में गज़ब ढा रही हैं. कई जगहों पर वो अपनी मां श्रीदेवी के अंदाज़ में भी दिखार्ई पड़ती हैं, ख़ासकर कुछ दृश्यों में डायलॉग सुन श्रीदेवी के होने का आभास होने लगता है. वैसे फिल्म में जाह्नवी बेइंतहा सुंदरी लग रही हैं.


‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर को देख हर कोई अपने-अपने तरी़के से विश्लेषण कर रहा है. किसी को यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्म वाला अंदाज़ लग रहा है, तो कोई नॉर्थ-साउथ इंडियन एंटरटेंमेंट का मज़ेदार कॉम्बिनेशन बता रहा है.

लेकिन एक बात है तुषार जलोटा का निर्देशन देख कॉमेडी, इमोशन और मज़ेदार लव स्टोरी होने का अंदाज़ा तो लग ही रहा है.

इसके गीत-संगीत सुमधुर है. विशेषकर सोनू निगम का गाया परदेसिया.., श्रेया घोषाल और अदनान सामी के गाए भीगी भीगी साड़ी... ख़ूबसूरत व कर्णप्रिय बने हैं. सचिन-जिगर का संगीत कानों में मधुर रस घोलता सा लगता है.
अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों ने भी प्रभावित किया है. यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के बैनर तले इसके गाने पहले से ही हिट हो गए हैं. अब फिल्म क्या गुल खिलाती है यह तो 29 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पाएगा.

तुषार जलोटा ने लेखनी, पटकथा और निर्देशन में काफ़ी मेहनत की है. पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री भी परम सुंदर... लग रही है.

फिल्म को साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी कहकर प्रचारित किया जा रहा है. अब किसमें कितना है दम यह तो आनेवाला कल ही बता पाएगा. फ़िलहाल तब तक इसके मज़ेदार ट्रेलर का आनंद लीजिए.

Photo Courtesy: Social Media