Close

एक्टर सिद्धार्थ निगम ने सिर्फ 23 साल की उम्र में मुंबई में खरीदा लग्जरी ड्रीम होम, मां के साथ की गृहप्रवेश पूजा, शेयर किया दिल को छू लेनेवाला पोस्ट (Siddharth Nigam buys new luxury house in Mumbai, Performs Grih Pravesh Pooja With Mom, Shares Heartwarming Note)

एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टर की उम्र अभी सिर्फ 23 साल है, लेकिन इतनी सी उम्र में उन्होंने काफी सक्सेस हासिल कर ली है. और अब उनकी अचीवमेंट की लिस्ट में एक और चीज शामिल हो गई है. एक्टर ने अब मुंबई में अपना आलीशान घर खरीद (Siddharth Nigam buys new luxury house in Mumbai) लिया है और हाल ही में मां के साथ उन्होंने गृहप्रवेश किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

सिद्धार्थ ने मात्र 23 साल की उम्र में मुंबई में करोड़ों का लग्जरी घर हाल ही में खरीदा है, जिसकी गृहप्रवेश पूजा (Siddharth Nigam performs Grih Pravesh pooja) उन्होंने धूमधाम से की और पूजा की कई तस्वीरें Siddharth Nigam shares Grih Pravesh pooja pics) उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने दिल को छू लेनेवाला पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने ये पूजा अपनी मां के साथ की.

गृहप्रवेश पूजा की तस्वीरें शेयर करते उन्होंने लिखा, "हमने सपनों की इस नगरी मुंबई में हमारा सपना फाइनली पूरा हुआ. हमने अपना नया घर खरीद लिया है और हमने अपने घर में गृहप्रवेश, कलश पूजा और रुद्राभिषेक किया. ये सिर्फ घर नहीं है, ये मेरी सालों की मेहनत और डेडीकेशन का फल है. मैं और मेरा भाई हमेशा से मां को एक ऐसा घर देना चाहते थे जो वो डिजर्व करती हैं."

एक्टर ने आगे लिखा, "मां को अपने घर में जो सबके आशीर्वाद और प्यार में डूबा हुआ है, में टहलते देख खुशी होती है. ये ऐसा पल है जिसे हम हमेशा संजोकर रखना चाहते हैं. ये घर हमारी जर्नी और संघर्ष की कहानी बयां करता है. ये खुशी उन लोगों के साथ शेयर करने में मुझे बेहद खुशी हो रही है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. सिटी ऑफ ड्रीम्स में ये नई शुरुआत और नई मेमोरीज है, जहां हम अपने सपनों को पूरा करनेवाले हैं."

सिद्धार्थ निगम की इस अचीवमेंट से उनके फैंस भी खुश हो रहे हैं और उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ ने 2014 में टीवी पर 'महाकुंभ' सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'चन्द्रनंदिनी' और 'हीरो - गायब मोड ऑन' जैसे शोज में भी नजर आए. टीवी शोज के अलावा उन्होंने 'धूम 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी मूवीज में भी काम किया है.

Share this article