बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल वॉर के 25 साल पूरे होने पर कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को एक्स (पुराना नाम ट्वीटर) पर कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने के अवसर पर दिवंगत परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया. एक्टर ने एक्स पर कैप्टेन विक्रम बत्रा की फोटो शेयर की है. साथ उन्हें फियरलेस यानी निडर कहा है.
फोटो के साथ सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है - परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा आपके निडर काम और बलिदान ने इतिहास बना दिया है. 25 साल हो गए हैं. आज तक आपकी विरासत, बहादुरी और सम्मान हमारा आदर्श बनी हुई है. आज हम आपको याद करते हैं और सम्मान देते हैं. और हमेशा ही 'ये दिल मांगे मोर' के लिए.. जय हिंद.
जैसे ही एक्टर ने इस पोस्ट को शेयर किया फैंस ने तुरत फुरत कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर दिवंगत विक्रम बत्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर अपना प्यार दिखाना शुरू कर दिया.
एक ने तो कमेंट करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम लिखकर साथ में फ्लावर का बंच वाला इमोजी पोस्ट किया है. एक और यूजर ने सिद्धार्थ की मूवी शेरशाह को शानदार बताते हुए कॉमेंट किया है कि ये बेस्ट बायोपिक बुक है.
बता दें कि प्राइम वीडियो पर रिलीज फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. इस मूवी में कियारा आडवाणी ने भी उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. जो की अब उनकी रियल लाइफ वाइफ है