- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत ...
Home » सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की ...
सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल, सिद्धार्थ ने इस बारे में कहा ये… (Sidharth Shukla Accused For Drunk Driving, Video Goes Viral On Social Media)

सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है.सिद्धार्थ ने इस बारे में कहा ये…
सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की इमेज एंग्री यंग मैन की है. इस शो के माध्यम से दर्शकों ने ये जाना कि सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. सिद्धार्थ शुक्ला पर अब शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा है. सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ अपनी सफाई में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि पहले उस शख्स ने उन्हें चाकू दिखाया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाने वाले शख्स का चेहरा तो नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी आवाज सुनाई दे रही है. सिद्धार्थ शुक्ला का ये वायरल वीडियो ‘द खबरी‘ नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
#HappyBirthdaySidharthShukla
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 12, 2020
Yesrerday Birthday Night #SidharthShukla Drank alcohol
was Driving and Beat up Poor citizen
Link Here Full Video👇👇https://t.co/NW9ribPpLx pic.twitter.com/iAP4Q5wdTr
सिद्धार्थ शुक्ला ने इस वीडियो के बारे में कहा ये
सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ अपनी सफाई में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि पहले उस शख्स ने उन्हें चाकू दिखाया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला एक गाड़ी में बैठे काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं, जिनमें कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो सिद्धार्थ के कई फैन्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी के रियलिटी शो की कड़वी सच्चाई (The Dark Side Of Indian Reality TV Shows)
बर्थडे के बाद मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ शुक्ला
कल यानी 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सिद्धार्थ ने अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया. सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर अपने बर्थडे का अनाउंसमेंट करते हुए रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा को टैग किया और मज़ाक करते हुए लिखा, ‘मैं आधिकारिक तौर पर 40 साल का हो गया हूं, लेकिन बुड्ढा नहीं हुआ हूं.’ बता दें कि बर्थडे के बाद मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ शुक्ला और उनका ये वीडियो वायरल हो गया.
To @TheRashamiDesai #ParasChabbra @MahiraSharma_ #VishalAdityaSingh ….. and who so ever it may concern ….I am now officially 40 saal ka … but still not a Buddha ..(joke plz take it like one)
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) December 11, 2020
सिद्धार्थ ने अपने बर्थडे पर शहनाज के साथ वीडियो शेयर किया
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बर्थडे पर शहनाज गिल के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में शहनाज हंसते हुए कह रही हैं, ‘हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ!’ फिर शहनाज को रिप्लाई करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘ओके..! अच्छा ऐसा है क्या..? सही है… थैंक यू’. फिर शहनाज कहती हैं ‘ओके’. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.