Link Copied
स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup Step By Step)
बिना ज़्यादा मेकअप किए मिनटों में ख़ूबसूरत नज़र आना चाहती हैं, तो आंखों को करें हाईलाइट. आजकल स्मोकी आई मेकअप ट्रेंड में है. कैसे करें स्मोकी आई मेकअप? आइए, जानते हैं.
* स्मोकी आई मेकअप के लिए सबसे पहले एक बूंद प्राइमर लें और उसे आईलिड पर लगाएं. इसे लगाना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि गर्मी और ऑयली फेस की वजह से आईशैडो क्रीज़ लाइन से फैल जाता है.
* लाइट शेड का आई कंसीलर लगाएं. इसे आंखों के नीचे और आईलिड पर अच्छी तरह लगाएं. इससे आईशैडो आसानी से लगेगा.
* आंखों के कलर से मैच करता मैट आईशैडो लगाएं. बड़े आईब्रश से इसे अच्छी तरह स्मज करें.
* अब डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं.
* अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइट आईशैडो के साथ ये मिक्स हो जाए और नेचुरल लुक दे.
* ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं. दोनों को बड़े ब्रश से ब्लेंड करें.
* लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं. लिक्विड की बजाय जेल/स्केच आईलाइनर चुनें. ये आसानी से लग जाता है. स्मोकी लुक के लिए ये बेहतर भी होता है.
* अब स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह से स्मज कर लें.
* काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
कलरफुल स्मोकी आई मेकअप
स्मोकी आई मेकअप ज़्यादातर ब्लैक और ग्रे शेड में ही किया जाता है, लेकिन अगर आप किसी और कलर से अपनी आंखों को स्मोकी लुक देना चाहती हैं, तो डिफरेंट कलर, जैसे- पर्पल, ग्रीन आदि डार्क कलर का चुनाव कर सकती हैं. इससे आंखें दूर से ही हाईलाइट हो जाती हैं.
स्मोकी प्लस ग्लिटर
अगर आप स्मोकी प्लस ग्लिटरी लुक चाहती हैं, तो स्मोकी मेकअप के बाद ग्लिटर का इस्तेमाल करें. इससे आप बाकी लोगों से थोड़ी अलग और अट्रैक्टिव नज़र आएंगी.