टीवी की फेवरेट बहू से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का बेहद कामयाब सफर तय करनेवाली स्मृति ईरानी एक बार फिर ज़बरदस्त वेटलॉस की वजह से चर्चा में हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है. इन फोटोज में स्मृति ईरानी का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है और काफी वेट लॉस करके स्मृति फैट टु फिट हो गई हैं.
लेटेस्ट फ़ोटो में नज़र आ रही हैं स्लिम और फिट
स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने फैंस के अपने लेटेस्ट फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो ज़बरदस्त वायरल हो रही है. इस फोटो में स्मृति पहले की तरह यानी तुलसी वीरानी जैसी एकदम फिट नजर आ रही हैं. उनकी इस लेटेस्ट फोटो ने फैंस को भी हैरान कर दिया है. हालांकि वे पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रही हैं और पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर फैन्स ने नोटिस किया है कि उनका वजन कम हो रहा था, लेकिन अब जो फोटो उन्होंने शेयर की है, उसमें वो पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखें एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें.
कुछ दिनों पहले स्मृति ईरानी ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जिसमें वे गार्डन में फूल तक पहुंचने की कोशिश करती हुई नज़र आ रही थीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है…फूल न तोड़ें." इस फ़ोटो में वो इतनी स्लिम नज़र आ रही हैं कि फैंस उन्हें नोटिस किए बिना नहीं रह सके और कुछ ने तो कमेंट करके उन्हें वेटलॉस के लिए बधाई भी दे दी. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने भी उनके नए फिट लुक पर हार्ट इमोजी भेजकर उनकी तारीफ की.
नए प्रोफाइल फोटो में भी दिखा स्लिमिंग इफेक्ट
इतना ही नहीं, स्मृति ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल फ़ोटो भी बदल डाला है और ये फोटो इस बात का सबूत है कि एक्ट्रेस ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एक बार फिर वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी वीरानी की तरह खूबसूरत और स्लिम लग रही हैं.
गर्ल गैंग के साथ दिखा फिट अवतार
इसके अलावा स्मृति ने बीते दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ रीयूनियन की भी एक फ़ोटो शेयर की थी, इस फ़ोटो में भी उनका स्लिम लुक लोगों ने नोटिस किया था.
इस फ़ोटो में भी फैंस ने स्मृति के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को किया नोटिस
एक इंटरव्यू के दौरान की इस फ़ोटो में भी स्मृति के वेट लॉस जर्नी की झलक साफ नजर आ रही है. ये फोटो शेयर करते हुए स्मृति ने कैप्शन में लिखा था, 'अभी मुकम्मल हुआ नहीं, अभी किस्सा बाकी है.' इस कैप्शन को लोगों ने उनकी वेट लॉस जर्नी से कनेक्ट कर लिया था.
सेल्फी में दिखा स्लिम फेस, शार्प जॉलाइन
इसके अलावा सेल्फी लवर स्मृति ने कुछ महीनों पहले जब अपनी ये सेल्फी शेयर की थी, तो इसमें उनके स्लिम फेस और शार्प जॉलाइन ने भी सबका अटेंशन खींचा था. एकता कपूर ने तो उनके इस सेल्फी पर ‘Thinnnn’ कमेंट करके अपने फ्रेंड को कॉम्पलिमेंट भी दे दिया था.
मनीष पॉल के साथ देखें ये तस्वीरें
करीब 5-6 महीने पहले मनीष पॉल के साथ स्मृति ईरानी के कुछ फोटोज भी वायरल हुए थे, जिसमें स्मृति का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दिया था. तब भी उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी.
फैंस मांग रहे हैं वेट लॉस टिप्स
स्मृति के नए फिट लुक से उनके फैंस हैरान हैं और कमेंट् सेक्शन में वे उनसे वेट लॉस टिप्स मांग रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- वाह शार्प जॉलाइन तो एक ने लिखा, 'स्मृति जी प्लीज अपने ट्रांसफॉर्मेशन टिप्स दें, वजन घटाने के बारे में टुकड़ों में रोज बताएं."
स्मृति के इस फोटो पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. मौनी रॉय ने लिखा, 'खूब सुंदर.' तो सोनम कपूर आहूजा ने लिखा- बहुत अच्छा लग रहा है, वहीं अनीता हसनंदानी ने लिखा- वाह, आपने इतना वजन कम कर लिया है.
अपने मोटापे का खुद ही उड़ाती थीं मजाक
बता दें कि एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आने के बाद स्मृति ईरानी ने काफी वेट गेन कर लिया था. स्मृति कई बार खुले तौर पर अपने बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ा चुकी हैं और मजेदार मीम भी शेयर कर चुकी हैं. कुछ समय पहले स्मृति ईरानी ने अपने एक्टिंग के दौर की फोटो और लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘क्या से क्या हो गए देखते देखते. जब आप पर वजन चढ़ता जाता है’. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने एक फनी सा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “आज मैंने 5 साल पुराना कपड़ा दोबारा पहनने की कोशिश की और आपको यकीन नहीं होगा मैं उसमें फिट भी हो गई. ये और बात है कि वो मेरा 5 साल पुराना स्कार्फ था.” कई बार स्मृति अपने खुद पर बने मीम्स भी शेयर कर चुकी हैं और खुद ही अपने मोटापे का मज़ाक उड़ा चुकी हैं, लेकिन उनके फैंस को उनका ये अंदाज भी खूब पसंद आता था.