शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा कपूर (Misha Kapoor) सबसे ज़्यादा पसंद की जानेवाली स्टार किड्स में से एक हैं. हालांकि बहुत से लोग बोलते हैं कि मीशा अपने पापा शाहिद की तरह दिखती हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि मीशा अपनी मां की ट्रू कॉपी है. आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है ना! आप मीरा के बचपन की तस्वीर देख लीजिए और उसे मीशा की करेंट पिक्चर के साथ कंपेयर कीजिए. आप विश्वास हो जाएगा कि दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं. जब मीरा ने अपने बचपन की यह पिक्चर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली तो हमें तुरंत मीशा की याद आ गई. आप भी देखिए मीशा की यह पिक.
देखें मीरा और मीशा के बचपन की कुछ तस्वीरें

और ये हैं क्यूट मीशा
ये भी पढ़ेंः BB 11: जानिए लव त्यागी के जीतने के चांसेज़ ज़्यादा क्यों हैं?
[amazon_link asins='B073Y7X317,B01HGP14AG,B01N29M7E4,B06Y5NZKJ5' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d7b2516b-e6eb-11e7-b9f1-1f343b381ac5']