Close

महज़ 22 की उम्र में अंजलि अरोड़ा ने पूरी की चार धाम यात्रा… भोले की शरण में पहुंच भक्ति में दिखीं लीन… (Social Media Sensation Anjali Arora Completes Char Dham Yatra, See Pictures)

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. कच्चा बादाम से जो ये पॉप्युलर हुईं तो उसके रियलिटी शो बाद लॉक अप और कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी अपना जलवा दिखाया. बीच में एक एमएमएस कांड भी हुआ था जिस पर अंजलि ने सफ़ाई दी थी कि वो मॉर्फ़्ड है.

ख़ैर सेलेब्स के साथ तो यह सब होता ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं और ठुमकों से फैन्स का दिल जीतने वाली अंजलि निजी जीवन में बेहद धार्मिक हैं. वो अक्सर मंदिरों के दर्शन करती पाई जाती हैं और अब तो उन्होंने चार धाम की यात्रा भी पूरी कर ली है.

अंजलि ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में माथा टेका और भगवान का शुक्रिया अदा किया. हाल ही में अंजलि ने अपने मॉम-डैड को एक कार गिफ्ट की थी और ख़ुद भी नया घर ख़रीदा था.

अंजलि की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और यूज़र्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि कई यूज़र्स करेक्ट करके बता रहे हैं कि दरअसल चार धाम कौन से हैं- बद्रीनाथ, जगन्नाथ, द्वारका पूरी और रामेश्वरम.

ख़ैर अंजलि ने छोटी सी उम्र में ये यात्रा की है तो तारीफ़ तो बनती है. केदारनाथ में वो रेड कलर के जैकेट में दिख रही हैं, वहीं बद्रीनाथ में ब्लैक जैकेट में, गंगोत्री में उनका लुक डिफरेंट है, गले में रेड स्टोल है और युमनोत्री में वाइट जैकेट में हैं.

Photo Credit: Instagram/instantbollywood

Share this article