सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर नन्हीं परी ने कदम रखा है. सोहा अली खान ने एक प्यार-सी बच्ची को जन्म दिया है. सैफ अली खान मामा बन गए हैं और करीना कपूर खान मामी बन गई हैं. पटौदी परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. सोहा के पति कुणाल खेमू ने ये न्यूज़ कंफर्म की है. कुणाल और पूरा परिवार काफ़ी ख़ुश है कि इस पवित्र दिन पर उनके यहां बेबी गर्ल ने जन्म लिया है.
कुणाल ने ये भी बताया कि बेबी और सोहा बिल्कुल स्वस्थ हैं. तैमूर के बाद अब पटौदी परिवार में एक और छोटा सदस्य आ गया है.
सोहा और कुणाल को ढेरों बधाइयां.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए तैमूर
Link Copied
