सोनाक्षी सिन्हा से जब पूछा गया कि अगर आपको पता चले कि आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ धोखा कर रहा है तो आप क्या करेंगी, इसपर एक्ट्रेस हंसते हुए बोलीं, ''वो अगला दिन देखने के लिए जिंदा नहीं रहेगा.'' आपको बता दें कि कुछ समय पहले सोनाक्षी का नाम बंटी सचदेवा के साथ जोड़ा जा रहा था. अभिनेत्री ने बंटी के साथ लिंक-अप्स की सभी खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि जब वह शादी करेंगी तो पूरी दुनिया को इसके बारे में बताएंगी.
बहरहाल अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो खानदानी शफाखाना फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा और बादशाह अहम किरदारों में नजर आएंगे. मिशन मंगल फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, शरमन जोशी और एचजी दत्तात्रेय अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म भारत के ‘मिशन मंगलयान’ और इस मिशन के हीरोज़ की कहानी पर आधारित है.
ये भी पढ़ेंः नच बलिए 9ः जानिए स्टेज पर क्यों रो पड़े प्रिंस नरुला, एक कंटेस्टेंट जोड़ी में हुई झड़प ( Nach Baliya 9- Prince Narula Got Emotional, One Contestant Had A Fight)
Link Copied
