Close

सोनाक्षी-विराट का परफेक्ट डांस (वीडियो)

सोनाक्षी सिन्हा और विराट कोहली ने स्टेज पर ख़ूब लगाए ठुमके. अब भई मौक़ा ही ऐसा था कि दोनों ख़ुद को डांस करने से रोक ही नहीं पाए. ये वीडियो क्लिप है क्रिकेटर रोहित शर्मा की संगीत सेरेमनी की. स़फेद रंग के ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में विराट कोहली लग रहे थे काफ़ी स्मार्ट, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी नहीं लग रही थीं किसी से कम. फिल्म आर... राजकुमार के साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे... गाने पर सोनाक्षी के सारे स्टेप्स मैच किए विराट ने. आप भी देखिए विराट-सोनाक्षी का ये डांस. https://youtu.be/rOKvovhlDXs  

Share this article