Close

गोवा के बीच पर बिकिनी फोटोशूट से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं जन्नत गर्ल सोनल चौहान! (Sonal Chauhan Sets Internet On Fire With Her Latest Hot Bikini Shoot In Goa)

सोनल चौहान आजकल हॉलिडे मूड में हैं और वो गोवा के बीच पर अपनी छुट्टियां मना रही हैं. सोनल वहां से अपने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जिस फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं उन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी.

सोनल ने पिंक और वाइट बिकिनी में एक फोटोशूट कराया जिसमें वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. साथ ही सोनल ने फैंस को आमंत्रित भी किया है कि अगर आप गहराई से नहीं डरते तो मेरे साथ आओ... दूसरे कैप्शन में सोनल ने लिखा है- ख़ुशियां चुनो... आज, कल और हमेशा!

सोनल को फ़िल्म जन्नत से काफ़ी पहचान मिली थी और वो वर्ष 2005 में मिस वर्ल्ड टुरिज़म का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं, ऐसा करनेवाली वो पहली भारतीय भी बनी. पहली बार उन्होंने सिल्वर स्क्रीन शेयर की हिमेश की फ़िल्म आप का सुरूर में इमरान हाशमी के साथ.

वो कई अवार्डस के लिए नॉमिनेट भी हुई लेकिन साल 2017 में उन्होंने डिक्टेटर के लिए tsr tv नेशनल फ़िल्म अवार्डस में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. कुल मिलाकर सोनल के लिए यह कहा जा सकता है कीं वो खूबसूरत भी हैं और टैलेंटेड भी.

फ़िलहाल तो उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं.

Sonal Chauhan
Sonal Chauhan
Sonal Chauhan
Sonal Chauhan

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना की बहू बनना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना के सामने रखा तैमूर से शादी का प्रपोजल (Nora Fatehi Wants To Marry Taimur Ali Khan, Expressed her desire to Mom Kareena Kapoor Khan)

Share this article