Close

#मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा की वेडिंग पार्टी: सोनम कपूर और दीया मिर्जा नज़र आईं सिज़लिंग लुक में, ब्लैक एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेसेस, ये सेलेब्स भी हुए शामिल (Sonam Kapoor, Dia Mirza Look Stunning In Black Ethnic Looks At Masaba Gupta-Satyadeep Misra’s Wedding Bash, See Photos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और सत्यदीप 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध में गए हैं. सात फेरे लेने के बाद न्यूली मैरिड कपल ने अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए वेडिंग पार्टी होस्ट की. न्यूली मैरिड कपल की वेडिंग पार्टी में सोनम कपूर, दीया मिर्जा,  सोनी राजदान, कोंकणा सेन सहित अनेक सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए.

फैशन डिज़ाइनर-एक्टर मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने इंटीमेट सेरेमनी के दौरान फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की उपस्थित में शादी कर ली है. शादी के कुछ घंटों बाद ही कपल ने अपने इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों और कलीग्स के वेडिंग पार्ट होस्ट की.

कपल की वेडिंग पार्टी में मसाबा की मम्मी नीना गुप्ता, पापा क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स, नीना गुप्ता के हस्बैंड विवेक मेहरा, सत्यदीप की मम्मी और बहन सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पार्टी में शिरकत की. ये सेलेब्स हैं- सोनम कपूर, सोनी राजदान, कोंकणा सेन, दीया मिर्जा आदि. आइये देखते हैं इनकी एक झलक-

मसाबा और सत्यदीप की वेडिंग पार्टी में सोनम कपूर ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक को पर्ल चोकर और एयरिंग से कम्पलीट किया.

वेडिंग पार्टी में दीया मिर्जा प्रिंटेड गोल्डन एंड ब्लैक गाउन में दिखाई दीं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं.

कोंकणा सेन शर्मा भी मसाबा की पार्टी में ब्लैक आउटफिट में दिखीं। उनके एक्टर अमोल पराशर और संध्या मृदुल भी थीं.

वेटेरन एक्ट्रेस सोनी राज़दान कलरफुल कफ्तान पहने हुए मसाबा की वेडिंग पार्टी में शामिल हुईं.

करीना कपूर की कजिन ज़हन कपूर अपने पापा कुणाल कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए.

Share this article