Close

इस एक्ट्रेस के साथ रहा है सोनम का 36 का आंकड़ा, फिर भी फोन करके शादी के लिए किया पर्सनली इनवाइट (Sonam Kapoor personally invites Aishwarya Rai on phone for her wedding)

सोनम कपूर का ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा है 36 का आंकड़ा, लेकिन इस कैट फाइट को ख़त्म करने के लिए उन्होंने ख़ुद ऐश को फोन करके शादी के लिए इनवाइट किया है.  बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट होना बहुत ही आम बात है. हालांकि सोनम कपूर का भी बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री के साथ 36 का आंकड़ा रहा है, लेकिन लगता है कि सोनम अपनी पुरानी कैट फाइट को भुला देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने पर्सनली फोन करके उस एक्ट्रेस को अपनी शादी के लिए इनाइट किया है. हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. Sonam Kapoor, invitation, Aishwarya Rai, wedding दरअसल, कुछ समय पहले सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था, जिसके चलते ऐश उनसे बेहद ख़फा हो गई थीं. हालांकि सोनम ने उन्हें आंटी इसलिए कहा था क्योंकि ऐश उनके पापा के अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन ख़बरों की मानें तो अब सोनम ऐश से अपनी सारी कड़वाहट मिटा देना चाहती हैं. बता दें कि सोनम ने ख़ुद ऐश्वर्या को फोन किया और दोनों के बीच काफ़ी देर तक बात भी हुई. जिसके बाद ऐश्वर्या ने सोनम के इनविटेशन को एक्सेप्ट भी कर लिया. Sonam Kapoor, invitation, Aishwarya Rai, wedding ऐश, अभिषेक और श्वेता को सोनम कपूर ने पर्सनली इनवाइट किया है, जबकि अमिताभ और जया बच्चन को सोनम के पापा अनिल कपूर ने इनवाइट किया है. दअसल, सोनम और ऐश के बीच कैट फाइट की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच की ये कड़वाहट अब ख़त्म हो जाएगी. Sonam Kapoor, invitation, Aishwarya Rai, wedding यह भी पढ़ें: सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में सज-धजकर आए बॉलीवुड स्टार्स  

Share this article