SONG RELEASE- इमोशनल सॉन्ग है ‘दंगल’ का गिलहरियां… (SONG RELEASE- Dangal’s New Song Gilehriyaan Released)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
रिलीज़ से पहले ही आमिर ख़ान की फिल्म दंगल ख़ूब सुर्खियां बटोर रही है. हानिकारक बापू... और धाकड़... गाने के बाद अब दंगल का तीसरा गाना गिलहरियां... रिलीज़ हुआ है. ये पहले के दोनों गानों से थोड़ा अलग है.
गिलहरियां... के बारे में आमिर ने कहा है कि ये गाना एक लड़की के जज्बातों को बेहद खूबसूरती से बयां कर रहा है. एक लड़की जो बड़ी हो रही है, जिसे थोड़ी-सी आज़ादी मिली है. उसके मन में बहुत सारे जज़्बात घूम रहे हैं.
इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने है जबकि गाया है जोनिता गांधी ने. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/RunYl3Q0SYI