
पंजाब में आए बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से हम सभी आहत हैं. हर कोई जिसे जिस तरह से समझ में आ रहा है वो मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ज़रूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद भी इसमें पीछे नहीं.
वे अपनी टीम के साथ ग्राउंड लेवल पर पंजाब में जाकर विपत्तियों की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और लोगों की सहायता कर रहे हैं.
सोनू सूद ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बाढ़ पीड़ित एक घर के लोगों के हौसले को सैल्यूट किया. बाढ़ में उस परिवार ने औरों से मदद मिले इसका इंतज़ार करने की बजाय ख़ुद ही मिट्टी के बांध बनाकर अपने घर की सुरक्षा कर रहे हैं. सोनू ने परिवार के सभी लोगों से बात की और उनके हौसले की सराहना की.

सोनू ने हर किसी से अपील की कि वे भी इसी तरह पंजाब पीड़ितों की मदद करें.

कोरोना और लॉकडाउन के समय सोनू ने पीड़ितों व ज़रूरतमंदोंं की काफ़ी मदद की थी. वे असल जीवन में हीरो बन गए थे और लोगों ने उन्हें भगवान का स्वरूप माना.
अब पंजाब के लोगों के लिए अपनी टीम के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करते हुए मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन मालविका भी सहयोग दे रही हैं.

उनके फैंस ने उनकी इस जन कल्याण की जमकर तारीफ़ करने के साथ भर-भरकर कमेंट्स किए.










Photo Courtesy: Social Media