Close

जानें सोनू सूद की फैमिली, बचपन और लव लाइफ के बारे में कुछ अनकही बातें, उनके परिवार की फोटोज़- जानें वो सब कुछ जो इस ‘रियल हीरो’ के बारे में आप जानना चाहते हैं(Sonu Sood’s family and love life, his childhood memories, see his family pics ⁠— all the things that you want to know about the latest internet sensation)

लॉकडाउन के दौरान सोनू जिस तरह प्रवासी मजदूरों और बाकी लोगों की मदद कर उन्हें उनके गांव भेजने का काम कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है.सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स तक, आम से लेकर खास तक सोनू के इस नेक काम के चर्चे हो रहे हैं. लोग उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आज हम आपको एक्टर के परिवार, उनके बचपन, उनकी लव-लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं.

Sonu Sood

जानें उनकी लव लाइफ के बारे में

फिल्म इंड्स्ट्री में आने से पहले ही सोनू को सोनाली से प्यार हो गया था. सोनाली से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. सोनू सोनाली से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने सोनाली को ही अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला कर लिया और 25 सितम्बर 1996 को दोनों विवाह बंधन में बंध गए. सोनू जहां पंजाबी हैं, वहीं उनकी पत्नी सोनाली तेलुगु हैं. सोनू के हर स्ट्रगल में उनकी पत्नी ने उनका बखूबी साथ दिया है, जिसके लिए सोनू हमेशा पत्नी की तारीफ करते हैं.

Sonu Sood and wife Sonali sood

दो बेटों के पिता हैं एक्टर सोनू सूद
- सोनू मुंबई में अपनी पत्नी सोनाली और दो बेटों अयान और ईशांत के साथ रहते हैं. सोनू की पत्नी और दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. उनकी फैमिली पब्लिक इवेंट्स में भी कम ही नजर आती हैं.

Sonu Sood family pic


- सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई रिलेशन नहीं है और वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर रहती हैं. सिर्फ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान उन्हें सोनू के साथ देखा जाता है.  

Sonu Sood family pic

सोनू का बचपन
वह पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. मोगा में उनके पापा की कपड़े की दुकान थी, जबकि उनकी मां प्रोफेसर थीं. उनकी मां चाहती थीं कि सोनू सूद बड़े होकर कुछ अच्छा काम करें और बड़े आदमी बनें, लेकिन सोनू बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, पर पैरेंट्स के कहने पर उन्होंने नागपुर में इंजीनियरिंग में ऐडमिशन ले लिया और वो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर भी बन गए, लेकिन एक्टिंग का नशा उन पर बना ही रहा और वो मां से ये कहकर मुम्बई आ गए कि उन्हें बस एक साल का समय दें, अगर इस एक साल में वो एक्टिंग में कुछ नहीं कर पाए तो आकर पापा की कपड़े की दुकान संभाल लेंगे. हालांकि सोनू को शुरुआत में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा, पर आखिरकार एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने नाम कमा ही लिया.

Sonu Sood parents

सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते
इसके पीछे बड़ी ही इमोशनल वजह है. खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. दरअसल सोनू अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे. इसलिए जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया.

Sonu Sood family

जानें सोनू के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें
- इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया.
- सोनू सूद की हाईट बिग बी अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है. जहां बिग बी की हाइट 6 फ़ीट है, वहीं सोनू 6 फीट 1 इंच के हैं.
- सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी.
- बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे.
- सोनू की पहली हिंदी फिल्म 2002 में आई 'शहीद ए आजम' थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था.
- सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी फिल्में भी की हैं.
- सोनू सूद को असली पहचान मिली 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में छेदी लाल के रोल से. इस फ़िल्म के लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

Sonu Sood family pic

Share this article