टीवी की पॉपुलर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra), जिन्होंने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में कॉमेडी करके घर घर में अपनी पहचान बनाई थी और अब सोशल मीडिया पर फनी रील्स बनाकर सबको खूब हंसाती हैं, जल्दी ही मां बनने वाली हैं. फिलहाल वो अपनी प्रेग्नेंसी (Sugandha Mishra Pregnancy)जर्नी एंजॉय कर रही हैं और बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
इस बीच सुगंधा ने धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट (Pregnant Sugandha Mishra Celebrates Diwali) किया, जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosle) संग दिवाली मनाई और पति संग दिवाली सेलिब्रेशन की बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
दिवाली के मौके पर सुगंधा ने पर्पल रंग का अनारकली सूट पहना था, जिसमें वो हैवी बेली बंप फ्लॉन्ट (Sugandha Mishra flaunts baby bump) करती नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. जबकि उनके पति संकेत भोसले रेड कुर्ता पायजामा में नजर आए.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए सुगंधा ने लिखा, लव, लाइट एंड हैप्पीनेस. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुगंधा मां बनने को लेकर कितनी खुश और एक्साइटेड हैं.
बता दें कि सुगंधा प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमिस्टर में हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. 35 साल की कॉमेडियन के घर शादी के दो साल बाद किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस इस जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं और बेहद खुश हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की गोदभराई भी हुई जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बेटी हो या बेटा, बस बच्चा हेल्दी होना चाहिए.