एक्शन के बादशाह हैं रोहित शेट्टी जिसका नजारा सूर्यवंशी फिल्म में दिखता है. इसमें अक्षय कुमार का एक्शन और डायलॉग बेमिसाल है. उस पर लाजवाब अजय देवगन और रणवीर सिंह की धमाकेदार एंट्री. कैटरीना कैफ के इमोशंस और कातिल अदाएं हर किसी को घायल करने के लिए काफ़ी हैं. हिंदी फिल्मी मसाले व मनोरंजन से भरपूर है सूर्यवंशी.
मुंबई में हुए ब्लास्ट, ट्रेन, बस, ताजमहल होटल आदि पर हुए सीरियल धमाके, आंतकवादियों का कहर... जाने कितना कुछ सहा है देश ने. लेकिन भारतीय पुलिस कभी हारी नहीं, ख़ासकर मुंबई पुलिस के जलवे तो जगजाहिर हैं. ऐसे ही एक आतंकवादी संगठन द्वारा बड़े बम धमाके की साजिश रची जा रही है, जिसे नेस्तनाबूद करने की ज़िम्मेदारी एंटी टैररिस्ट स्न्वॉड के होनहार कॉप सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार को सौंपी जाती है. फिर तो एक्शन, ड्रामा, दिल दहला देनेवाले स्टंट का सिलसिला शुरू हो जाता है. वैसे भी रोहित शेट्टी के फिल्मों की जान होती है उनका एक्शन और कॉमेडी. फिल्म में मारधाड़, फाइट सीन्स, कार, बाइक और हेलिकॉप्टर आदि से कई आश्चर्यचकित कर देनेवाले सीन्स देखने को मिलते हैं.
अक्षय कुमार अपने करियर की शुरुआत के समय के एक्शन व स्टंट के साथ लंबे समय के बाद पुलिस वर्दी में इस तरह कमाल करते दिखाई दिए हैं. अक्षय कुमार के अनुसार, जिस तरह बंदर गुलाटी मारना नहीं छोड़ता, उसी तरह मेरे लिए एक्शन है. भला मैं फिर कैसे कलाबाजियां करना छोड़ सकता हूं. मैंने 27 साल की उम्र में जिस तरह के एक्शन व स्टंट किए थे, इस फिल्म में उसी तरह के स्टंट 25 साल बाद कर रहा हूं, जिसे करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा. वैसे भी मैं अपने सभी एक्शन व स्टंट ख़ुद ही करना पसंद करता हूं. सूर्यवंशी में भी हमने बहुत कम स्पेशल इफेक्ट्स का सहारा लिया है.
आज सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च में भी अक्षय कुमार ने बाइक पर आकर सभी को चौंका दिया था. इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने मज़ेदार कमेंट्स भी किया. पहली बार रोहित शेट्टी के साथ अक्षय काम कर रहे हैं. उस पर अजय देवगन और रणवीर सिंह भी मेहमान कलाकार के रूप में हैं. तीनों का एक साथ एक्शन व जुगलबंदी यक़ीनन दर्शकों को ख़ूब पसंद आएगी.
कैटरीना कैफ अक्षय की पत्नी बनी हैं. उनका एक बेटा भी है. एक सीन में जब वे अक्षय को थप्पड़ मारते हुए कहती हैं कि अपनी पुलिस की ड्यूटी करते हुए कोई अपने बेटे की जान जोखिम में नहीं डाल देता... बहुत कुछ सोचने को मजबूर करती है. जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी, अभिमन्यु सिंह भी प्रभावशाली भूमिकाओं में सशक्त अभिनय करते नज़र आते हैं.
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रिलांयस इंटरटेंमेंट की इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. रणवीर सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के समय सभी लोगों की यानी अक्षय, अजय, रोहित, कैटरीना, करण के साथ सेल्फी भी ली थी, जिसे कलाकारों ने शेयर किया. रोहित शेट्टी और अजय देवगन तो फिल्म में पुलिस का प्रचार करते हुए आ रही है पुलिस... वाली टी-शर्ट भी पहने थे. आइए देखते हैं हमारे वीर पुलिस व देश के रक्षकों के ज़बर्दस्त एक्शन, स्टंट, जानदार डायलॉग से भरपूर सूर्यवंशी का ट्रेलर. फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होनेवाली है. इसके पहले इसके कई पोस्टर व मोशन पिक्चर्स भी लोगों को ख़ूब पसंद आए थे. अब सही परीक्षा तो 24 मार्च को होगी.
फिल्म के संवाद भी पैसा वसूल हैं. ख़ासकर जब अक्षय कुमार कहते हैं कि जिस गोली से तू मरेगा, वो गोली भी मेड इन इंडिया होगी... लाजवाब है. एक और सीन जहां पर अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह इकट्ठा होते हैं. जब अक्षय अजय से पूछते हैं कि तू हमेशा गाड़ी टर्न करके क्यों आता है, तब अजय कहते हैं कि तू हमेशा हैलिकॉप्टर पर लटकते हुए क्यों आता है... ऐसे में रणवीर सिंह का पंच लाइन की तुम दोनों दिखाना चाहते हो कि किसकी एंट्री ज़्यादा बड़ी है. यह सीन काफ़ी मज़ेदार बना है.