सोफी चौधरी के स्टाइल के तो सभी क़ायल हैं और उनकी हॉटनेस की तो बात ही क्या है. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट और स्टाइलिश पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. सोफी ने अपने इंस्टा पेज पर बेहद हॉट पिक्चर्स शेयर की है जिसमें वो बीच पर हैं और उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप पर ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है.
सोफी ने कैप्शन में लिखा है मोर स्ट्रेचिंग लेस स्ट्रेसिंग, साथ ही हैशटैग दिया है वेंज़्डे विसडम.
सोफी का ये बोल्ड अंदाज़ फैंस और सेलेब्स को खूब भा रहा है. सभी जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस की नज़र उनकी फिट बॉडी और परफेक्ट फिगर से हट ही नहीं रही और वो लिख रहे हैं सेक्सी फिगर… एक यूज़र ने लिखा थोड़ी गर्मी और बढ़ा दी.
सोफी इन पिक्चर्स में अपना फ़्लैट टमी फ़्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने बालों को टाय किया हुआ है और ग्लेयर पहना है. एक फ़ैन ने लिखा है- स्टनिंग, स्टाइलिश, सेन्सेशनल ब्यूटी क्वीन.
वहीं अनुषा दांडेकर, श्रुति हसन और आशीष चौधरी ने भी कमेंट कर उनको हॉट कहा और कॉम्प्लिमेंट दिए.