जब से बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ( Bollywood Heman Dharmendra) के हॉस्पिटलाइज (Hospitalise) होने की खबर का फैंस को पता चला है, तब से देशभर में उनके चाहनेवाले धर्मेंद्र के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की पवित्र दरगाह ( Khawaza Garib Nawaz Dargah) पर मंगलवार को इकट्ठा हुए जायरीनों ने धर्मेंद्र की तस्वीर के साथ फातिहा (खास दुआ) पढ़ी. वहां के खादिमों ने बताया कि धर्मेंद्र का राजस्थान से गहरा रिश्ता है

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और बीकानेर (राजस्थान) के पूर्व सांसद धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे उनके फैंस बेहद परेशान हैं. देशभर में धर्मेंद्र के फैंस और उनके चाहनेवाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अजमेर शरीफ भी में उनके फैंस ने एक्टर के लिए दुआ की.

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की पवित्र दरगाह पर बीते कल, मंगलवार को काफी संख्या में जायरीन जमा हुए. उन सभी ने मिलकर अपने फेवरेट हीरो धर्मेंद्र की फोटो के साथ फातिहा ( खास दुआ) पढ़ी. दरगाह के खादिमों ने बताया कि धर्मेंद्र का राजस्थान से गहरा रिश्ता है. दिखने में बेहद हैंडसम धर्मेंद्र ने लाखों लोगों का दिल जीता है. अल्लाह से ये दुआ है कि धर्मेंद्र जल्द से जल्द स्वस्थ हों और लंबी उम्र पाएं.

प्राप्त खबरों के अनुसार ये भी पता चला है कि एक्टर धर्मेंद्र के प्रशंसक, फैंस और उनके रिश्तेदार दरगाह जाने वाले लोगों से फोन करके ये अनुरोध कर रहे हैं कि अजमेर की दरगाह में उनकी ओर से धर्मेंद्र के लिए दुआ करें, ताकि वे जल्द ठीक हो जाएं.

दादा-पोता नाम की एक फाउंडेशन के प्रतिनिधि, जिनका नाम राशिद खान हैं, उन्होंने धर्मेंद्र की सलामती के लिए दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई और उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ की.

दुआ के बाद राशिद खान ने कहा- धर्मेंद्रजी की सेहत जल्द से जल्द बेहतर हो, यही हमारी दुआ है. इस दौरान धर्मेंद्र के फैंस उनकी फोटो साथ में लिए खड़े दिखाई दिए.

जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अपने फेवरेट धरम पा जी के जल्द सेहतमंद होने के लिए उनके फैंस, प्रशंसक और उनके चाहने वाले लोगों ने पूजा और प्रार्थना की.
