Close

आइफ़ा में श्रीदेवी को मिलेगा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड

6स्पेन के मेड्रिड में इस साल होनेवाला आइफ़ा अवॉर्ड्स बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार के ख़िताब से नवाज़ी जानेवाली श्रीदेवी के लिए होगा बेहद ख़ास. आइफ़ा में श्रीदेवी को नवाज़ा जाएगा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से. ये अवॉर्ड उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिया जाएगा. अपने 40 सालों के फिल्मी करियर में उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है. 23 से 26 जून तक चलनेवाले 17वें आइफ़ा अवॉर्ड की धूम वाक़ई देखने लायक होगी. श्रीदेवी के लिए आइफ़ा का मंच नया नहीं है.2साल 2013 में श्रीदेवी ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया था और उनके डांस का जलवा देखकर हर कोई उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहा था.1देखिए इन तस्वीरों में उनके डांस की झलक.43

Share this article