Close

Haridwar: श्रीदेवी की अस्थियां गंगा में विसर्जित, बोनी के साथ अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा भी मौजूद (Sridevi’s ashes immersed in Haridwar)

  Sridevi's ashes immersed in Haridwar रामेश्वरम में अस्थि विसर्जन के बाद अब श्रीदेवी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं. पति बोनी कपूर के साथ श्री के देवर अनिल कपूर अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे. उनके साथ राजनेता अमर सिंह और फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पूरे विधि-विधान से अस्थि विसर्जन की क्रिया संपन्न हुई. कहा जा रहा है कि श्रीदेवी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हरिद्वार में रुकी थीं और उन्होंने दोबारा हरिद्वार आने की जताई थी, लेकिन वो हरिद्वार नहीं आ पाई थीं. हिन्दू धर्म के अनुसार हरिद्वार में अस्थि विसर्जन मोक्ष के लिए और आत्मा की शांति के लिए ज़रूरी होता है. Sridevi's ashes immersed in HaridwarSridevi's ashes immersed in HaridwarSridevi's ashes immersed in Haridwar यह भी पढ़ें: अपने 21वें जन्मदिन पर मां श्रीदेवी को बहुत मिस कर रही हैं जाह्नवी कपूर !  यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड की शम्मी आंटी ने कहा इस दुनिया को अलविदा !  https://twitter.com/ANI/status/971679553595822081

Share this article