टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोंसले के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोंसले एक क्यूट से बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन गए है. कॉमेडियन के पति डॉ. संकेत भोंसले ने अस्पताल से अपनी बेबी गर्ल की फोटो शेयर कर इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
क्यूट सी बेबी गर्ल के पापा बनने के बाद डॉ. संकेत भोंसले ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. डॉ. संकेत ने वीडियो शेयर कर अपने चाहने और दोस्तों के साथ पूरी दुनिया के साथ इस खुश खबर को शेयर किया है कि अब वे एक एंजल के पापा बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए डॉ. संकेत कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह पापा बन गए हैं. वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी सुगंधा और बेबी गर्ल की झलक भी दिखाई है, लेकिन बेबी गर्ल के फेस को इमोजी से कवर किया. कपल के फेस पर बेबी गर्ल के होने की ख़ुशी साफ़ झलक रही है.
वीडियो को शेयर करते हुए डॉ. संकेत ने कैप्शन लिखा- बहुत खूबसूरत मिरेकल के रूप यूनिवर्स ने हमें अपना आशीर्वाद दिया... हमारे प्यार के प्रतीक के तौर पर एक प्यारी सी बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है.
कृपया इसी तरह से अपना प्यार और आशीर्वाद हम पर बरसाते रहें. वीडियो के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस भी बेबी गर्ल के होने की बधाइयाँ दे रहे हैं.