Close

सीक्रेट जगह पर छुट्टियां बिता रही सुहाना खान ने शेयर की Breathtaking फोटो, वायरल तस्वीर और वीडियो में दिखा स्टारकिड का बोल्ड अंदाज़ (Suhana Khan Shares Breathtaking Photos From Her Secret Holiday, Pics Go Viral)

बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों किसी सीक्रेट जगह पर छुट्टियां बिता रही है. इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड लुक वाली लेटेस्ट फोटोज शेयर कर स्टारकिड ने ये अपडेट अपने चाहने वालों को दी.

बॉलीवुड के पावर कपल शाहरूख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया ट्रिप की तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि स्टार किड नेचर लवर है और किसी सीक्रेट जगह पर प्रकृति के करीब अपना टाइम स्पेंड कर रही है.

शेयर की गई तस्वीर में सनसेट हो रहा है और सुहाना खान समुंदर के किनारे पर खड़ी होकर और क्षितिज की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं. स्टार किड के पीछे एक जगह पर लैंप रखा हुआ है. क्लिक करते समय सुहाना की बैक कैमरे की तरफ थी.  स्लीवलेस पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर सुहाना का हॉट लुक नज़र आ रहा है.

तस्वीर के साथ सुहाना ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें सुहाना किसी के साथ बग्गी में बैठकर राइड कर रही हैं और अपना वीडियो बना रही है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है, जैसे ये वीडियो सुहाना ने दिन के समय डेस्टिनेशन के आसपास राइड करते बनाया है. तस्वीर और वीडियो को पोस्ट करते हुए स्टार किड ने कोई कैप्शन नहीं लिखा बस स्माइली वाली आइज़ इमोजी और स्माइली वाला इमोजी पोस्ट किए हैं.

सुहाना की इस पोस्ट पर फैंस तो अपना प्यार दिखा ही रहे हैं. सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. शनाया कपूर ने सुहाना की इस पोस्ट पर  रेड हार्ट और हार्ट आइज़ वाला इमोजी बनाकर सेंड किये हैं.

भावना पांडे ने भी क्यूटी लिखकर कमेंट किया है. सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा ने उन्हें रे ऑफ़ सनशाइन कहा है.  सुहाना के फैन को उनका ये बोल्ड अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है.  कोई उन्हें हॉट कह रहा है, तो किसी ने उन्हें स्टनिंग लिखा है.

Share this article