Link Copied
INSIDE PICTURES: शाहरुख खान के बर्थडे पर स्टाइलिश सुहाना और पार्टी की पिक्चर्स (Suhana’s stylish appearance at Shahrukh khan’s Birthday bash)
शाहरुख खान ने इस साल अपना जन्मदिन मन्नत में नहीं, बल्कि अलीबाग में अपने नए बंगले पर मनाया. ये पार्टी गौरी ने ऑर्गनाइज़ की थी. इस पार्टी को शाहरुख के परिवार के साथ उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स ने भी ज्वाइन किया. पार्टी में सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है शाहरुख की बेटी सुहाना की तस्वीरों की. सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ पिक्चर्स खिंचवाई, जिसमें वो बेहद ही अट्रैक्टिव लग रही थीं. शाहरुख की तरह सुहाना भी काफ़ी स्टाइलिश हैं. इससे पहले अमिताभ बच्चन के घर दिवाली की पार्टी पर भी सुहाना और उनके लुक की बेहद तारीफ़ की गई थी. आप भी देखिए पापा की लिटिल प्रिंसेस सुहाना की ये पिक्चर.
https://www.instagram.com/p/BMTZ5B8hNXe/?taken-by=zoieakhtar
शाहरुख खान के बेटे अबराम और सुहाना तो पापा को विश करने के लिय़े मौजूद थे, लेकिन विदेश में पढ़ाई कर रहे आर्यन पार्टी अटेंड नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने शाहरुख के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा मैसेज किया है. बर्थ डे ब्वॉय शाहरुख खान की पिक्चर्स शेयर करते हुए ज़ोया अख़्तर ने लिखा है, ''बर्थ डे ब्वॉय.''
https://www.instagram.com/p/BMTkdhpBGG3/?taken-by=zoieakhtar
ज़ोया ने रिलैक्स और चिल करते हुए रणबीर कपूर, गौरी खान, करण जौहर, अयान मुखर्जी, श्वेता बच्चन, इम्तियाज़ अली की पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
https://www.instagram.com/p/BMTS3IlBuwy/?taken-by=zoieakhtar
https://www.instagram.com/p/BMSCfOHBUhT/?taken-by=zoieakhtar
https://www.instagram.com/p/BMRqP4LBEXf/?taken-by=zoieakhtar
https://www.instagram.com/p/BMRRDs5hteC/?taken-by=zoieakhtar
https://www.instagram.com/p/BMRXI59B-H6/?taken-by=zoieakhtar
https://www.instagram.com/p/BMTKKq2B0IE/?taken-by=zoieakhtar
करण जौहर ने भी पिक्चर शेयर करते हुए शाहरुख को विश किया और पार्टी के लिए थैंक्यू कहा.
https://twitter.com/karanjohar/status/793781803647655936